पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की 3300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप का काम पूरा, जल्द जहाज उतारेगी भारतीय वायुसेना

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि हम वायुसेना से अनुरोध करेंगे कि वो जल्द एयर स्ट्रिप पर जहाज उतारकर इसे टेस्ट करें। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पूरे होने पर प्रदेश के पूर्वी छोर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, मध्य में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पश्चिम में यमुना एक्सप्रेसवे से पूरा UP एक्सप्रेसवे से पार कर सकेंगे।

source https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh-purvanchal-expressway-airstrip-near-kurebhar-completed-indian-airforce-to-conduct-test-soon-767847

Post a Comment

0 Comments