Aero India 2021: 3 फरवरी से हो रहा है शुरू, आसमान में दिखेगी हिंदुस्तान की ताकत

इस प्रीमियर इंटनेशनल शो में विदेशी लड़ाकू विमान और रक्षा उपकरण सबसे बड़ा आकर्षण होते हैं। इस बार भी कई विदेशी कम्पनियां अपनी अपडेटेड डिफेंस टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी लेकिन भारतीय वायु सेना का हिस्सा बन रहे स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस और राफेल एयरो शो में चार चांद लगाएंगे, सूर्य किरण और सारंग के कंबाइंड एयर डिस्प्ले के साथ साथ चिनुक और अपाचे भी डिसप्ले में शामिल होंगे।

source https://www.indiatv.in/india/national-aero-india-2021-dates-tickets-indian-planes-rafale-tejas-latest-details-767629

Post a Comment

0 Comments