Omicron LIVE Updates: बिहार-झारखंड में 'कोरोना बम', RJD ने पटना कार्यालय किया बंद; सीएम सोरेन का परिवार संक्रमित

देश के कई हिस्सों में अब कोरोना वायरस का महाविस्फोट देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में हर दिन दर्ज होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गया है। सिर्फ मुंबई में 20 हजार से अधिक केस दर्ज हो रहे हैं। वहीं, देश में अब हर रोज डेढ़ लाख के करीब कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं। ओमिक्रॉन संक्रमण दर में भी उछाल दर्ज हो रहा है। अब तक 3 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं।

source https://www.indiatv.in/india/national/coronavirus-omicron-live-updates-delhi-maharashtra-mumbai-bihar-jharkhand-lockdown-covid19-third-wave-latest-news-live-blog-9-january-2022-830707

Post a Comment

0 Comments