Asia Cup IND vs PAK: केएल राहुल ने की पाकिस्तान के खिलाफ चुनौतियों की बात, लेकिन इतिहास में दर्ज हैं मौके ही मौके

Asia Cup 2022 IND vs PAK: केएल राहुल ने कहा कि आर्च राइवल्स पाकिस्तान के खिलाफ खेलना और बढ़िया प्रदर्शन करना टीम इंडिया के हर खिलाड़ी का एक ड्रीम होता है। उन्होंने कहा कि टीम का हर खिलाड़ी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और जोश में हैं।

source https://www.indiatv.in/sports/cricket/match-against-pakistan-are-always-challenging-and-of-high-intensity-says-kl-rahul-ahead-of-ind-vs-pak-match-in-asia-cup-2022-2022-08-26-877723

Post a Comment

0 Comments