'JDU की उलटी गिनती शुरू, नीतीश को हटाकर तेजस्वी को कभी भी CM बनवा सकते हैं लालू', सुशील मोदी का तंज

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक पैर डूबते जहाज पर रखा और दूसरा उस पर जो उनकी छोटी नाव को कभी भी डुबो सकता है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री कितने दिन रहेंगे, इसका ठिकाना नहीं, लेकिन सपने 2024 में पीएम बनने के देख रहे हैं।

source https://www.indiatv.in/bihar/sushil-kumar-modi-said-jdu-countdon-begins-lalu-yadav-can-make-son-the-chief-minister-anytime-2022-08-26-877715

Post a Comment

0 Comments